RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त, कोई भी ऋण लेने से पहले जान लें ये बात

5
rbi6
RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

रिजर्व बैंक लोन के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए काफी गंभीर है. बैंक के द्वारा लोगों मैसेज करके सावधान किया जा रहा है.

RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

आरबीआई के मैसेज में कहा गया है कि विनियमित बैंक/एनबीएफसी के साथ ऋण देने वाले डिजिटल ऐप्स की जुड़ाव का आधिकारिक वेबसाइट पर पता लगाकर ही उनका सत्यापन करें. एसएमएस या सोशल मीडिया से मिलने वाले लिंक से डाउनलोड करने से बचें.

rbi4
RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

अगर आप भी ऋण लेने का सोच रहे हैं तो ऋण देने वाले संस्थान के बारे में जानकारी पहले ले लें. इसके बाद आवेदन करें.

RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

इसके साथ ही, आरबीआई ने कर्ज की वसूली के लिए वक्त-वेवक्त बैंक के एजेंटों के कॉल को लेकर भी सख्त नियम जारी किया है.

rbi2
RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

नये नियम के तहत, ऋणदाता संस्थान अपने कर्ज की वसूली के लिए सुबह आठ बजे से शाम 7 बजे के बीच में ही कॉल कर सकते हैं.

RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

RBI ने कहा कि वित्तीय संस्थानों द्वारा किसी कार्य के लिए आउटसोर्सिंग करने के बाद भी उनकी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है.

rbi7
RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त

बैंक-NBFC इसके लिए रिकवरी एजेंट्स को ट्रेनिंग देनी होगी कि लोन रिकवरी करते वक्त कॉल या मैसेज पर ग्राहक से कब और कैसे बातचीत करें.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.