Sovereign Gold Bond में निवेश का बेहतरीन मौका, RBI कल से बेचेगा सोना, जानिए कीमत व डिस्काउंट से जुड़ी हर डिटेल

2

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम इश्यू प्राइस क्या है

रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किये जा रहे, Sovereign Gold Bond Scheme के तहत 99.9 फीसदी प्योर गोल्ड गोल्ड की आप फिजिकल या ऑनलाइन तरीके से खरीदारी कर सकते हैं. शीर्ष बैंक के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम होगा. अगर, आप बैंक से बॉन्ड की खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसे कीमत घटकर 5,873 रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी. सोने के इस निवेश पर आपको निर्धारित मूल्य पर 2.50 फीसदी का छमाही आधार पर ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल रखा है. हालांकि, पांच वर्ष के बाद भी ग्राहक इससे बाहर निकल सकता है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.