RBI ने HDFC Bank की नई डिजिटल पहलों पर लगाई पाबंदी, नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाने पर भी लगाई रोक

86


दिल्ली न्यूज़24  || भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank को नई प्रस्तावित डिजिटल पहलों को रोकने को कहा है। साथ ही नए ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देने से भी मना किया है। RBI ने प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक के डेटा सेंटर के कामकाज में हाल में आई दिक्कतों के बाद ये आदेश दिया है। इससे पिछले महीने बैंक के परिचालन पर असर पड़ा था। HDFC Bank ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। इस जानकारी के सार्वजनिक होने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।

NSE पर दोपहर 12:26 बजे HDFC Bank के शेयर की कीमत 15.95 रुपये यानी 1.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,391.00 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, इसके बाद SBI Cards के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:27 बजे SBI Cards के शेयर की कीमत 37.75 रुपये यानी 4.74% की तेजी के साथ 834.70 अंक पर ट्रेंड कर रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.