Rajasthan : कोटा बना सुसाइड सिटी! बिहार और महाराष्ट्र के छात्रों ने दी जान तो उड़े प्रशासन के होश
2023 में अब तक 22 छात्रों ने आत्महत्या की
अधिकारियों के अनुसार कोटा जिले में 2023 में अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 22 छात्रों ने आत्महत्या की है. यह किसी भी साल के लिए अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले साल यह आंकड़ा 15 था.
भाषा इनपुट के साथ