राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, 4 लाख सरकारी नौकरी और जाति जनगणना कराने का वादा

8

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार 21 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया गया. कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही यह भी वादा किया गया है कि अगर पार्टी दोबारा राज्य में आती है, तो जाति जनगणना कराया जाएगा.

मल्लिकार्जुन खरगे और अशोक गहलोत की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी नेता सचिन पायलट समेत अन्य ने जयपुर में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.