Rajasthan Election 2023 : इस बार सचिन पायलट के सामने कितनी बड़ी चुनौती ? जानें टोंक सीट का हाल
कितने वोटर हैं टोंक में
2018 के चुनाव में टोंक विधानसभा सीट पर 9 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुकाबला कांग्रेस के सचिन पायलट और बीजेपी के यूनुस खान के बीच ही देखने को मिला था. इस चुनाव में सचिन पायलट को 109,040 वोट मिले तो यूनुस खान के खाते में 54,861 वोट केवल आए. कांग्रेस उम्मीदवार पायलट ने 54,179 (31.9%) मतों के अंतर से यह मुकाबला जीतकर अपना लोहा मनवाया. 2018 के चुनाव में टोंक विधानसभा सीट पर कुल 2,19,613 मतदाता थे. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,13,400 थी जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1,06,211 थी. पिछले चुनाव में कुल 1,70,081 (78.1%) वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.