Photos: नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान…, बिधूड़ी पर हंगामे के बीच दानिश अली से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

24
22091 pti09 22 2023 000430b
danish ali with rahul gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफरत बाजार में मोहब्बत की दुकान…आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

danish ali with rahul gandhi photo

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया. उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे. उस समय बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे..रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.

22091 pti09 22 2023 000444a
danish ali with rahul gandhi in car

कांग्रेस ने लोकसभा में सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी को सदन की सदस्यता से निलंबित करने की मांग की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जो खेद जताया था, वो भी ‘आंख में धूल झोंकने’ जैसा है.

danish ali with rahul gandhi shaking hands

आम आदमी पार्टी (आप) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि यह बीजेपी की विचारधारा को दर्शाता है. आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं. ये टिप्पणियां पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा को दर्शाती हैं.

22091 pti09 22 2023 000420a
danish ali with rahul gandhi smile

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दल लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह करेंगे. सूत्रों की मानें तो विपक्षी दलों की तरफ एक पत्र ‘बहुत जल्द’ लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा.

danish ali news

बीजेपी ने भारत के चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ की सफलता पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बसपा के सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए शुक्रवार को अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल के लिए दक्षिण दिल्ली के सांसद से जवाब मांगा है. बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाद में उन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.