Photo: कब करेंगे राहुल गांधी शादी! महिलाओं के सवाल पर सोनिया गांधी ने दिया शानदार जवाब

8
sonia 1
Sonia Gandhi

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में किसान महिलाओं से मुलाकात की. सोनिया गांधी ने मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया है. मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में एक महिला सोनिया गांधी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में महिलाएं सोनिया से राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल करती है. इस पर सोनिया ने उससे राहुल गांधी के लिए लड़की ढ़ंढने की बात कहती हैं और इसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

Priyanka Gandhi

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से हरियाणा की महिला किसानों ने बातचीत में कहा कि राहुल की शादी करिए. इस पर सोनिया ने पलटकर उनसे कहा कि आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए. राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने कहा, ऐसा होगा.

sonia 5
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को भोज देने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

Rahul Gandhi

भोजन पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की. इस दौरान एक महिला ने राहुल गांधी को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वॉड्रा ने महिलाओं से कहा, राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी.

sonia 7
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन. सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत.

Sonia Gandhi

वहीं, राहुल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ! सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें. साथ मिले अनमोल तोहफे – देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार.

sonia 10
Rahul Gandhi

वहीं, घटना को लेकर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था. किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ.

Priyanka Gandhi

गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते 8 जुलाई को मदीना गांव आए थे. इस दौरान एक महिला ने उनसे कहा थ कि हमें दिल्ली घुमा दो, अपना घर दिखा दो. इसपर राहुल गांधी ने खेद जाहिर करते हुए कहा था कि मेरे पास तो घर ही नहीं है. मेरा घर सरकार ने ले लिया है. हालांकि, इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी को फोन लगा दिया था और उनसे कहा था कि कुछ महिलाएं आपके घर आना चाहती हैं, आपके साथ खाना खाना चाहती हैं.

sonia 10
Rahul Gandhi

वीडियो में गांधी परिवार को महिलाओं के साथ बातचीत करते और उन्हें भोजन की पेशकश करते देखा गया है. इसमें राहुल गांधी महिलाओं से यह पूछते नजर आए कि उन्हें भोजन पसंद आया या नहीं और सबने मिठाई खाई या नहीं. राहुल गांधी ने बच्चों को चॉकलेट भी भेंट की. वहीं, गांधी परिवार ने इस महिलाओं के साथ खूब मस्ती भी की. महिलाएं सोनिया गांधी का हाथ पकड़कर उनके साथ डांस करती भी नजर आईं.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.