मोदी को ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए, काम तो उनका ही करते हैं’, राजस्थान में बोले राहुल गांधी

3

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बूंदी में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब देश को बदलने का समय आ गया है. मोदी भारत माता की जय कहते हैं, उनको अदाणी जी की जय कहना चाहिए. रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करा सकते क्योंकि वे अदाणी के लिए काम करते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उनको ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए … काम तो उनका करते हैं.

जाति आधारित जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी

जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करवा सकते चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि मोदी तो अदाणी के लिए काम करते हैं. आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह काम राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी कर सकती है. जिस दिन जाति आधारित जनगणना हो गई और पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को बात समझ में आ गयी, उस दिन ये देश बदल जायेगा. अब देश को बदलने का समय आ गया है.

गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं और भारत माता की ‘जय’ तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.