नया पासपोर्ट बनवाने को लेकर NOC लेने कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, 26 मई को होगी अदालत में सुनवाई

4

Rahul Gandhi’s Appeal For Ordinary Passport: दिल्ली की एक कोर्ट नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की, नया पासपोर्ट हासिल करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने के उद्देश्य से दाखिल की गई याचिका पर 26 मई को सुनवाई करेगी. राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक कोर्ट के तरफ से आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे. अब उन्होंने नए साधारण पासपोर्ट के वास्ते अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) हासिल करने के लिए कल दिल्ली की एक कोर्ट का रुख किया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.