PHOTOS: राहुल गांधी का अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ कैसा है संबंध, कितनी मजबूत है रिश्तों की डोर?

17
image 2023 08 28T150141 304
Rahul Gandhi and Robert Vadra

रॉबर्ट वाड्रा गांधी परिवार से जुड़ा हुआ एक चर्चित नाम है. इस नाम को आज के दिनहर कोई जानता है. साथ ही प्रियंका गांधी के पति की राजनीति में प्रवेश को लेकर भी खरें आती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच में कैसा संबंध है. राहुल गांधी अपने जीजा को कितना मानते है. अगर नहीं तो आइए जानते है…

Rahul Gandhi and Robert Vadra

किसी भी परेशानी में सलाह लेने के लिए राहुल गांधी अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा की सलाह जरूर लेते है. ऐसा कई बार हुआ है जब राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को बात करते कैमरे में कैद किया गया है जिसमें वह राहुल गांधी को समझा रहे होते है.

image 2023 08 28T150009 278
Rahul Gandhi and Robert Vadra

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी से पहले, उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने विश्वास जताया था कि सच्चाई सामने आएगी और राहुल गांधी सभी आरोपों से बरी हो जाएंगे. ऐसा उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया था. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की शादी के दौरान भी उनके साथ खड़े नजर आए थे.

Rahul Gandhi and Robert Vadra

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें देश का युवा आइकन बताया और कहा कि आज का युवा सही दिशा के लिए उनकी ओर देखते हैं.

image 2023 08 28T150355 877
Rahul Gandhi and Robert Vadra

रॉबर्ट आए दिन फेसबुक पर राहुल गांधी के बारे में लिखते रहते है. एक बार उन्होंने लिखा था, “आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, राहुल. भारतीय जनता, जिसमें 65 प्रतिशत युवा शामिल हैं दिशा के लिए आपकी और अन्य युवा नेताओं की ओर देखती है.’

Rahul Gandhi and Robert Vadra

साथ ही उन्होंने लिखा था कि आपने चरित्र की जबरदस्त ताकत दिखाई है और उन्होंने फेसबुक पर कहा, जमीनी स्तर पर जुड़ाव बनाने के आपके फैसले की सभी ने सराहना की है.

image 2023 08 28T150525 271
Rahul Gandhi and Robert Vadra

कहा जाता है कि रॉबर्ट वाड्रा कई चीजों में राहुल गांधी को मदद करते है. एक बिजनसमैन होने की वजह से कई अहम मुद्दों में वह अपनी राय देते है.

Rahul Gandhi and Robert Vadra

साथ ही राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच किसी तरह के मतभेद की खबरें कभी भी सामने नहीं आई है. कई अहम कार्यक्रमों में दोनों एक साथ नजर आ जाते है.

image 2023 08 28T145839 091
Rahul Gandhi and Robert Vadra

कहा जाता है कि भले की कांग्रेस में रॉबर्ट वाड्रा किसी भी पद पर नहीं है लेकिन, राजनीति के वह माहिर खिलाड़ी है. अपने अनुभव से उन्होंने कई चीजें राहुल गांधी को सिखाई है. हालांकि, वह राहुल गांधी से बहुत कुछ सीखने का दावा भी करते है.

Rahul Gandhi and Robert Vadra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद इसमें शामिल हुए थे. साथ ही उनके बेटे रेहान वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुए थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.