राहुल गांधी के बयान को BJP ने बताया ‘बचकाना’, कहा- ‘2014 से पहले अदाणी समूह को भूमि क्यों दी’
अदाणी मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. इस पीसी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रमुख वैश्विक समाचार पत्रों ने अदाणी मामले पर बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सेबी जांच हुई, लेकिन अदाणी को क्लीन चिट दे दी गई, बहुत साफ है कि कुछ गड़बड़ है.