पूर्वांचल इस बार चुनाव मैदान में उतरेगा अपना निर्दलीय प्रत्याशी: सुभाष कुमार

79

पुनर्वास बस्तियों का विकास तभी संभव है जब निगम पार्षद हमारे पूर्वांचल का हो। हमने तय किया है की हम उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो हमारे समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनायेगा अन्यथा पूर्वांचल इस बार अपना निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा।

नरेला / दिल्ली (दिल्ली न्यूज़24 संवाददाता) दिल्ली नगर निगम चुनाव को अब चंद ही महीने शेष बचे हुए हैं। परन्तु, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अलीपुर वार्ड की बदहाली जस की तस बनी हुई है। बात चाहे नरेला के गुरुद्वारा कॉलोनी की कहें या कहे अलीपुर वार्ड की पुनर्वास बस्तियों में पसरी बदहाली की, कोई यहां रहने वालों की सुध लेने को तैयार नहीं। इस बारे में भारत माता पुनर्वास कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया की नेता लोग चुनाव के समय पूर्वांचलियों से बड़े बड़े वादे करते हैं। पर चुनाव बीतने के बाद नेता हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे हम कोई अछूत हों। इस बार पूर्वांचल को अलीपुर वार्ड में अपना प्रतिनिधित्व चाहिये। पुनर्वास बस्तियों का विकास तभी संभव है जब निगम पार्षद हमारे पूर्वांचल का हो। हमने तय किया है की हम उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो हमारे समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनायेगा अन्यथा पूर्वांचल इस बार अपना निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.