Punjab: गुरदासपुर में लगातार दूसरे दिन किसानों का जोरदार प्रदर्शन, छह ट्रेनें रद्द
Punjab Protest: गुरदासपुर जिले के बटाला रेलवे स्टेशन पर किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के रेल रोको प्रदर्शन के कारण छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ये प्रदर्शन कल से ही हो रहे हैं. किसानों ने सड़क परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि और खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर कल अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. रेल अधिकारियों के अनुसार, किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण आज अमृतसर-पठानकोट सेक्शन पर पठानकोट से वेरका, अमृतसर से पठानकोट, अमृतसर से कादियान यात्री ट्रेन सहित छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं.