प्रियंका गांधी का जेपी नड्डा की टिप्पणी पर हमला, बोलीं- भाजपा नेताओं का बयान अपमानजनक
बेशर्मी से लूट रही 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि आपको दुर्बल नेता मिले, बार-बार मुख्यमंत्री बदला गया, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ, शासन की सारी चीजें ढीली पड़ गई हैं. सबसे दुखद की बात है कि 40 फीसदी की कमीशन वाली सरकार ने आपको बेशर्मी और बेहरमी से लूटा. कहा जाता है कि कर्नाटक प्रदेश से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्तियों में घोटाला हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि ऐसा करने वालों का संबंध भाजपा से था. उन्होंने कहा कि हम वादे नहीं, आपको गारंटी दे रहे हैं. कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. 13 मई को मतगणना होगी.