Priyanka Chopra भारत आते ही इस वजह से हुई ट्रोल, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, बोले- अगर पहले ये…

13
priyanka chopra 3
Priyanka Chopra trolled for this reason

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस आज भारत पहुंची. जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्टालिश अंदाज में स्पॉट किया गया.

Priyanka Chopra trolled for this reason

एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अकेले ही दिखाई दी. उनके साथ मालती और निक नहीं नजर आए. प्रियंका भारत में होने वाले Jio MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 के ओपनिंग नाइट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंची हैं.

priyanka chopra 1
Priyanka Chopra trolled for this reason

एयरपोर्ट लुक के लिए प्रियंका ने ऑल-ब्लैक लुक को कैजुअल रखा. उन्होंने लंबे कोट और पैंट के साथ काले रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ था. जिसमें वह काफी खूबसूरत और हसीन लग रही थी.

Priyanka Chopra trolled for this reason

प्रियंका पपराज़ी और फैंस के लिए मुस्कुराईं और अपनी कार में बैठने से पहले नमस्ते के साथ उनका स्वागत भी किया. उन्होंने कैमरे की ओर शांति चिन्ह भी दिखाया.

priyanka chopra 4
Priyanka Chopra trolled for this reason

कथित तौर पर प्रियंका चोपड़ा जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की शुरुआती रात की मेजबानी करेंगी. यह आयोजन 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर (एनएमएसीसी) में होगा.

Priyanka Chopra trolled for this reason

बोर्ड के सदस्यों में कबीर खान, विशाल भारद्वाज, विक्रमादित्य मोटवाने और जोया अख्तर, फरहान अख्तर, रितेश देशमुख और राणा दग्गुबाती शामिल हैं.

pari priyanka
Priyanka Chopra trolled for this reason

प्रियंका चोपड़ा को परिणीति की शादी में शामिल नहीं होने, लेकिन एक भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फैंस ने जमकर ट्रोल किया. लोग इस बात से निराश थे कि उन्होंने अपनी बहन के खास दिन के बजाय अपनी प्रोफेशनल काम को प्राथमिकता दी.

Priyanka Chopra trolled for this reason

एक यूजर ने लिखा, इतना भी क्या जरूरी काम था.. कि आप अभी आई और परिणीति की शादी में शामिल हुई. एक दूसरे यूजर ने लिखा, गलत बात आपको फैमिली से ज्यादा प्रोफेशनल कमिटमेंट मैटर करता है.

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra trolled for this reason

प्रियंका चोपड़ा निक जोनास और मालती के साथ एलए में रहती हैं. उन्हें अक्सर अपनी बेटी से साथ टाइम बिताते देखा जा सकता है. भारत आने से पहले भी पीसी को मालती के साथ खेलते देखा गया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.