पुंछ आतंकी हमला: 5 जवानों की शहादत के बाद एक्शन में भारतीय सेना, हिरासत में 30 लोग, ऑपरेशन जारी

11

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने बृहद पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

पुंछ आतंकी हमले में पांच जवान हुए शहीद

सेना के ट्रक पर किए गए हमले में पांच जवान मारे गए थे जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ था. हमले के समय ट्रक इफ्तार के लिए नजदीकी गांव खाने-पीने की सामग्री लेकर जा रहा था.

सेना के उत्तरी कमान ने घटनास्थल का किया दौरा

सेना के उत्तरी कमान के कमांडर ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. भाटा धुरियान जंगल का इलाका है और आतंकवादियों द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने के लिए प्राथमिकता दिया जाने वाला इलाका है क्योंकि इलाका घने जंगलों और गुफाओं से घिरा है और भूस्थलीय बनावट भी उनके अनुकूल है. अधिकारियों ने बताया, पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट के बीच तलाश अभियान जारी है.

30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

अधिकारियों ने बताया कि 30 लोगों को अब तक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें पुंछ स्थित देगवार के रहने वाले दो दंपति इकबाल और उसकी पत्नी मुदिफा और सलमान दिन और उसकी पत्नी रशिदा शामिल हैं.

आतंकवादियों ने स्टील कोर गोलियों का किया था इस्तेमाल

अधिकारियों ने बताया कि सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों ने बख्तरबंद ढाल को भेदने में सक्षम स्टील कोर गोलियों का इस्तेमाल किया और सैनिकों के हथियार लेकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि एक ‘स्नाइपर’ ने ट्रक को आगे से निशाना बनाया, जबकि दूसरी ओर से अन्य आतंकियों ने गोलियां चलाई और ग्रेनेड फेंके.

गुज्जर और बकरवाल समुदाय ने रक्षा से सेना को खुली छूट देने की मांग की

गुज्जर और बकरवाल समुदाय के सदस्यों ने अखनूर सेक्टर स्थित सेना की इकाई से मुलाकात की और सुरक्षा बलों के प्रति एकजुटता प्रकट की. समुदाय के 113 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद अकरम ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अपील की कि वह सेना को सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए खुली छूट दें.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.