थाना सदर पुलिस बठिंडा ने जरूरतमंदों के घर-घर जाकर वितरित किया राशन

224
बठिंडा, दिल्ली न्यूज़ 24 रिपोर्टर/ सोनू। कोरोना वायरस के कारण में लोग अपने घरों में कैद हो रखे है। क्षेत्र के समाजसेवी गरीब जरूरतमंद लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं। सामाजिक लोगों के साथ-साथ अब पुलिस भी अपना कर्तव्य समझकर गरीब जरूरतमंदों का पेट भरकर इंसानियत का फर्ज अदा कर रही है। इसी कड़ी के तहत थाना सदर पुलिस टीम की ओर से सदर थाने के अधीन गांवो में स्थित गरीब बस्तियों में घर-घर पहुंच कर जरूरतमंदों तक खाना व राशन पहुंचाया जा रहा है।
थाना सदर के एसएचओ राजिन्दरपाल सिंह की अगुवाई में रोजाना सदर थाने के अधीन पड़ते गांवों जिसमें गांव कटार सिंह वाला, गांव नरुआना, गांव तिओना, गांव बीड तलाब आदि शामिल हैं; में चल रही संस्थाओं के सहयोग से रोजाना 2500 के करीब लोगों को भोजन व 1 हजार के करीब लोगों को कच्चा राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इसी कड़ी के साथ ही गांव नरुआना के डा. जसवीर जस्सा की ओर से गांव निवासियों को मुफ्त मैडिसन दी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.