PM Modi Road Show : केरल की सड़क पर पैदल कुछ यूं निकले पीएम मोदी, देखें वीडियो

7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज यानी सोमवार को केरल पहुंच चुके हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक करेंगे. केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैदल रोड शो किया जिसका वीडियो सामने आया है.

सैक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड तक रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब पांच बजे कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पहुंचे और वहां से सैक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड तक रोड शो किया. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयारियों के तहत रोड शो वाले मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी और शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. और ‘युवम 2023’ कार्यक्रम के तौर पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे. उनके कार्यक्रम विवरण में इसका जिक्र नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्टि की कि मोदी युवाओं से संवाद के बाद ईसाई समुदाय के वरिष्ठ पादरियों के साथ बैठक करेंगे.

24041 pti04 24 2023 000173b
PM Modi

ताज मालाबार होटल में ठहरेंगे पीएम मोदी

केरल में विभिन्न गिरजाघरों के आठ प्रमुख वरिष्ठ पादरियों को यहां ताज मालाबार होटल में प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया है. मोदी इसी होटल में ठहरेंगे. केरल में भाजपा का उद्देश्य प्रधानमंत्री के दौरे का इस्तेमाल युवा तथा अल्पसंख्यकों को अपने पाले में लाने के लिए करना है. भाजपा ने युवम 2023 को केरल की राजनीति में अहम कार्यक्रम के तौर पर पेश किया है.

PM Modi

पीएम मोदी के मंगलवार का कार्यक्रम

आपको बता दें कि पिछले महीने ईसाई बहुल नगालैंड और मेघालय समेत तीन पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन से उत्साहित प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि पार्टी नीत गठबंधन आने वाले वर्षों में केरल में सरकार बनाएगा. प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह हवाई मार्ग से आईएनएस गरुड़ से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे जाएंगे. राज्य की राजधानी में वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सड़क मार्ग से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन जाएंगे. वहां से वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने तथा देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क की नींव रखने के लिए केरल सेंट्रल स्टेडियम जाएंगे. मंगलवार दोपहर को वह केरल से गुजरात रवाना होंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.