Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा का किया जिक्र, कहा- आदिवासी योद्धाओं का रहा है समृद्ध इतिहास
‘मेक इन इंडिया’ ही चुनते जाइए
भारत को आत्मनिर्भर बनाइए, ‘मेक इन इंडिया’ ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रौशन बने, दिलचस्प बने. उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती मनाते हैं. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मैंने पिछले दिनों देश के हर गाँव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया, फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं.