दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का कर रही है इस्तेमाल, आईएमसी में बोले पीएम मोदी

7

नयी दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भविष्य यहीं है और अभी है. भारत में सबसे तेजी से 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू की गईं, एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए. उन्होंने कहा कि भारत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में 118वें स्थान से अब 43वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत 6जी में अग्रणी भूमिका निभाता नजर आएगा. पूंजी, संसाधनों और प्रौद्योगिकी तक पहुंच सरकार की प्राथमिकता है.

27101 pti10 27 2023 000021b
India Mobile Congress

आगे आईएमसी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 कोई तारीख नहीं, यह ‘‘बदलाव’’ है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ वर्षों में आए उन बदलावों पर यह बात कही, जिन्होंने देश को आयातक से निर्यातक बना दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है.

6G के क्षेत्र में भी लीडर बनेंगे हम

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिया की जरूरत पूरी करने के विजन पर आगे बढ़ रहा है. हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा…हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

pm modi at India Mobile Congress

हमारी युवा पीढ़ी कर रही है देश के भविष्य का नेतृत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नजरों से देख रही थी…हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है.

27101 pti10 27 2023 000037a
pm modi at India Mobile Congress

2014 एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है

पीएम मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला दिया और कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन चुका है और एप्पल से लेकर गूगल तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि साल 2014 में हमारे पास…मैं 2014 क्यों कह रहा हूं…वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है. 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्ट अप थे लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है. मोदी ने उन दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि तब ‘आउटडेटेट फोन’ की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी और चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाईप कर लें या चाहे कितने भी बटन दबा लें, कुछ असर होता ही नहीं नजर आता था.

पीएम मोदी ने कहा कि और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी. उस समय भारत की अर्थव्यवस्था, या कहें कि तब की सरकार ही, हैंग मोड में थी. हालत इतनी खराब थी कि रीस्टार्ट करने से कोई फायदा नहीं था. बैटरी चार्ज करने में भी फायदा नहीं था और बैटरी बदलने में भी फायदा नहीं था. उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने ऐसे आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और अब हमें सेवा करने का अवसर दिया. इस बदलाव से क्या हुआ, वह भी साफ दिखता है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.