PM मोदी ने बीजेपी के आवासीय परिसर का किया उद्घाटन, बोले- यह भवन हर कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार
बीजेपी मुख्यालय विस्तार के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना भी की. ये परिसर बीजेपी मुख्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा, 2018 में मैं कार्यालय का लोकार्पण करने आया था, उस दौरान मैंने कहा था कि इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है. इस कार्यालय का विस्तार एक केवल भवन का विस्तार नहीं है, बल्कि ये प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है.