पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 7500 करोड़ की सौगात, आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड का किया वितरण

11

शिरडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में करीब 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ अन्य का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शिरडी में जिस दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन किया, उसकी आधारशिला उन्होंने अक्टूबर, 2018 में रखी थी. प्रधानमंत्री जिस निलवंडे बांध के बाएं किनारे (85 किलोमीटर) नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया वह पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा प्रदान करके सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक) के 182 गांवों को लाभान्वित करेगा.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.