‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है. कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए. आपको बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
#WATCH | Churu, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi while addressing a public rally in Taranagar, says “…If you choose BJP, we will throw out the team of corrupt people from Rajasthan. BJP will score development rapidly and victory will be for Rajasthan, victory will be for… pic.twitter.com/1TKiYWTEnS
— ANI (@ANI) November 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारानगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप बीजेपी को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे. बीजेपी तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी. जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.