27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल?

6

PM Modi In MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वह सतना जिले के चित्रकूट में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई. पीएमओ ने कहा, “वह रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का दौरा करेंगे, स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए खंड का उद्घाटन करेंगे.”

प्रधानमंत्री स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना 1968 में परम पूज्य रणछोड़दासजी महाराज ने की थी. अरविंद भाई मफतलाल रणछोड़दासजी महाराज से प्रेरित थे और उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अरविंद भाई मफतलाल स्वतंत्रता के बाद के भारत के अग्रणी उद्यमियों में से एक थे, जिन्होंने देश की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पीएमओ ने कहा कि चित्रकूट की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तुलसी पीठ भी जाएंगे. पीएमओ के अनुसार दोपहर करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री कांच मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. वह तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे और एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह तीन पुस्तकों – ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’ का विमोचन करेंगे.

तुलसी पीठ चित्रकूट, मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्था है. इसकी स्थापना जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने 1987 में की थी. तुलसी पीठ हिंदू धार्मिक साहित्य के प्रमुख प्रकाशकों में से एक है. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

बता दें कि पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर थे जहां उन्होंने दोनों राज्यों को कई सौगात दिए है. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की वहीं महाराष्ट्र में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ की आधारशिला भी रखी. बता दें कि इस दौरे के बाद पीएम मोदी गोवा के लिए निकले जहां पहली बार आयोजित किए जा रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उन्होंने उद्घाटन भी किया.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.