Rajasthan Election: पीएम मोदी की हुंकार, कहा- कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम, जनता त्रस्त
कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम, जनता त्रस्त : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो- सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है. कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है. इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी, कोनी (नहीं) मिले वोट जी.