‘भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट’, बी-20 समिट में बोले पीएम मोदी- देश बन रहा डिजिटल क्रांति का चेहरा
इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित बी 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ उत्पादक बनने के बजाय काफी हद तक केवल उपभोक्ता बनकर रह गया है और वह आर्थिक बदलाव का पूरा लाभ नहीं उठा सका. उन्होंने कहा कि उन्हें ग्लोबल साउथ को आर्थिक परिवर्तन का पूरा लाभ नहीं मिल रहा और वे अपारदर्शी पहलों के कारण अव्यवहार्य ऋणों से आमतौर पर घिर जाते हैं. यह संकट धीरे-धीरे सामने आ रहा था, लेकिन ऋण, कोविड-19 और संघर्ष के कई झटकों ने इसकी गति को तेज कर दिया. जयशंकर ने उभरते विश्व 2.0 में ग्लोबल साउथ की भूमिका पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इसके परिणामस्वरूप अब पहले से अधिक विविध, अधिक लोकतांत्रिक पुन: वैश्वीकरण को हासिल करने की कोशिश की जा रही है, जहां केवल उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि उत्पादन के कई केंद्र होंगे. ऐसे में कारोबार अहम अंतर ला सकता है.
भाषा इनपुट के साथ