PM Cares Fund का फायदा उठाकर जनता को ठगने का प्रयास, मंत्रालय ने दर्ज करवाई शिकायत

86


कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पीएम-केयर्स फंड से संबंधित धोखाधड़ी के मामले का भंडाफोड़ किया है। मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इस मामले के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता को धोखा देने के इरादे से पीएम-केयर्स फंड की ओर से सेवाएं प्रदान की जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक, इसमें शातिर लोगों द्वारा मिनिस्ट्री के लेटर हेड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि वे (अज्ञात व्यक्ति) साइबर अपराध में भी शामिल हो सकते हैं, जो लोगों से उनकी बैंक की जानकारी, झूठे वादे पर लेते हैं। आम जनता के निवेशक के माध्यम से वादे में पीएम-केयर्स फंड के लिए सेवाएं देकर अच्छी कमाई का अवसर प्रदान किया जाता है।

कोरोना से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बनाया था पीएम-केयर्स फंड


मालूम हो कि गत वर्ष मार्च में केंद्र ने कोरोना तथा इसके जैसी अन्य आपात स्थितियों में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) फंड बनाया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.