Exclusive: पंकज त्रिपाठी बोले- अभिनेता बनने के पीछे है छठी मइया की महिमा, जानें एक्टर ने ऐसा क्यों कहा

5

पंकज त्रिपाठी ने छठ पर्व को लेकर अपनी यादें शेयर की. साथ ही कहा कि अभिनेता बनने के पीछे छठी मइया की महिमा है. एक्टर कहते है, छठ का नाम लेते ही पुरानी यादों का पिटारा खुल जाता है. इस साल इस खास मौके पर पिताजी की बहुत याद आ रही है. वे अब रहे नहीं, तो उनसे जुड़ी छठ की स्मृतियां आंखों के सामने हैं. किस तरह से सब मिलकर ये त्योहार मनाते थे. दशहरे से ही इसका इंतजार शुरू हो जाता था. कैसे मां साफ-सफाई करती थी, सब मिलजुल कर ठेकुआ बनाना, दउरा के प्रसाद की तैयारी, जैसे गन्ना, हल्दी, अदरक, कच्चा केला, मूली, नये धान आदि सब हमलोग खेतों से लाते थे. हमारे गांव में घर के पीछे ही नदी है. सबसे पहले जाकर घाट की सफाई करते थे. फिर गांव से लेकर घाट तक जाने के रास्ते की सफाई. उसके किनारे केले का पेड़ लगाना व अन्य सजावट करना, हम बच्चों की जिम्मेदारी होती थी. इसे हमलोग बड़े उत्साह से करते थे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.