कोरोना से बचाव हेतु पेंटर नवीन कुमार पेंटिंग बना दे रहा है सन्देश
जहां एक तरफ प्रशासन कोरोना महामारी के प्रति बचाव का संदेश दे रहा है तो वहीं बठिंडा शहर के पेंटर नवीन कुमार शहर की दीवारों पर चित्र बना लोगों को घरों से बाहर न निकले का संदेश अपने हाथों से बनाए चित्रों के द्वारा दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार व जिला प्रशासन भी लोगों को हर तरह से जागरूक कर रहे हैं इसी कड़ी के तहत बठिंडा के पेंटर नवीन कुमार ने अपनी कला के जरिए प्रकृति को संजोये रखने के साथ स्वच्छता को बनाए रखने व कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं।
बठिंडा की ख़बरों की कवरेज़ के लिए सम्पर्क करें।
सोनू टुटेजा, रिपोर्टर, दिल्ली न्यूज़ 24 (मोबाइल: 76268-82780)