दिल्ली में 3 दिनों तक ऑनलाइन ऑर्डर करके नहीं मंगाया जा सकेगा खाना, अमेजन – फ्लिपकार्ट की डिलीवरी भी बंद रहेगी
ज्ञात हो कि जी20 समिट नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान परिसर के नवनिर्मित भारत मंडपम अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल हो रहे हैं. भारत G20 बैठक का पहला दक्षिण एशियाई मेजबान है. जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है. इसके सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है.