5000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची थोक प्याज की कीमत, खुदरा मूल्य 80 रुपये पार.. जानिये क्यों रुला रहा प्याज

2
onion 2
Onion Price

प्याज के दाम आंसू निकालने पर उतारू है. कल तक 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज 80 से 100 रुपये पहुंच गया है. देश की राजधानी में प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं बाजार में प्याज विक्रेताओं का कहना है कि अचानक से प्याज के दामों में इजाफा हुआ है. उनका कहना है कि बाजार में प्याज कम आ रहा है. स्टॉक जितना कम आएगा दामों में उतना इजाफा होगा. 100 गाड़ी की जगह 50 गाड़ी आ रही है. पिछले सप्ताह प्याज 30 रुपए प्रति किलो था.

Onion Price

दिल्ली में प्याज के विक्रेताओं का कहना है कि आपूर्ति कम होने से राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़कर 65 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में लगभग 400 सफल खुदरा स्टोर का संचालन करने वाली मदर डेयरी 67 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज बेच रही है. वहीं ई-कॉमर्स पोर्टल बिगबास्केट 67 रुपये प्रति किलो की दर से, जबकि ओटीपी 70 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज की बिक्री कर रहा है. हालांकि स्थानीय स्तर पर सब्जी विक्रेता 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज बेच रहे हैं.

onion today
Onion Price

उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक शनिवार को प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 45 रुपये प्रति किलो रही लेकिन अधिकतम कीमत 80 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है. दिल्ली में प्याज की औसत कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम है.

Onion Price

मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों में प्याज कीमतों में तेज वृद्धि हो रही है वहां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज उतारा जा रहा है.
अगस्त के मध्य से 22 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर लगभग 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक से भेजा गया है.

Onion
onion crisis

वहीं, इस प्याज को खुदरा बाजारों में दो सहकारी निकायों एनसीसीएफ और नेफेड के बिक्री केन्द्रों एवं वाहनों के जरिये 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचा जा रहा है. दिल्ली में भी बफर प्याज इसी रियायती दर पर बेचा जा रहा है.

Onion Price Hike

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम संबंधी कारणों से खरीफ प्याज की बुवाई में देरी होने से इस फसल का रकबा कम हुआ और आवक में देरी हुई है। ताजा खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

Onion price
Onion Price

अधिकारी ने कहा कि स्टॉक में रखी गई रबी प्याज खत्म होने और खरीफ प्याज की आवक में देर होने से आपूर्ति की स्थिति खराब है. इसकी वजह से थोक और खुदरा दोनों बाजारों में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं.

Onion Price

इधर, प्याज के बढ़ते भाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर महंगाई पर काबू करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में महंगाई से परेशान जनता का गुस्सा स्पष्ट रूप से दिखेगा. पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. आम और गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.