Explainer: आखिर नूंह में क्यों भड़की हिंसा, क्या बाहरी लोगों ने लगाई आग..! पढ़ें डिटेल रिपोर्ट

16

Nuh Violence: मणिपुर के बाद अब हरियाणा हिंसा की आग में झुलस रहा है. प्रदेश के नूंह जिले में सोमवार को हिंसा और बवाल के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हिंसा और न भटके इसके लिए 2 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही आस-पास के इलाकों में धारा- 144 लागू कर दी गई है. वहीं हिंसा (Nuh Violence) के हालात पर काबू पाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में छुट्टी दे दी गई है. इधर, गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं.  हमने फ्लैग मार्च भी किया है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि गुरुग्राम में सेक्टर में एक मौत की सूचना मिली है. सोहना में धार्मिक स्थलों, 5 वाहनों को आग लगा दी गई और 2 से 3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. नूंह धीरे-धीरे शांत हो रहा है, लेकिन अब सवाल है कि अचानक से नूंह में हिंसा कैसे भड़क गई.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.