तीसरी तिमाही में 23.7 फीसद की वृद्धि के साथ 4,466 करोड़ रुपये रहा कंपनी का शुद्ध लाभ

166

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस का शुक्रवार को दिसंबर तिमाही का परिणाम जारी हुआ है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के समेकित शुद्ध लाभ में 23.7 फीसद का इजाफा हुआ है। कंपनी को इस तिमाही में 4,466 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 3,610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इंफोसिस ने एक बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 7.9 फीसद बढ़कर 23,092 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 21,400 करोड़ रुपये था। डॉलर के हिसाब से देखें, तो इंफोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 62.7 करोड़ डॉलर रहा और राजस्‍व वृद्धि के साथ 3.24 अरब डॉलर रहा।

इंफोसिस ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए अपने राजस्‍व अनुमान को अक्‍टूबर के अनुमान 9-10 फीसद से बढ़ाकर 10-10.5 फीसद कर दिया है।

इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा, ‘तीसरी तिमाही के परिणाम इस बात को दर्शाते हैं कि हम तेजी से और मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अपने ग्राहकों के साथ काफी गहरे से जुड़े हुए हैं।’ वहीं, इंफोसिस के COO प्रवीण राव ने कहा कि हमें लगातार बड़े सौदे मिल रहे हैं और हमनें कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर को भी कम किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.