Neha Kakkar Bride Look : लाल जोड़े में किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं नेहा कक्कड़, देखें तस्वीरें
नेहा कक्कड़ फाइनली पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह हो गईं हैं। दोनों ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा में फेरे लिए।
1 .नेहा कक्कड़ फाइनली पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह हो गईं हैं। दोनों ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारा में फेरे लिए।
लाल जोड़े में किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं नेहा कक्कड़,
2 .शादी में नेहा कक्कड़ ने लाल रंगा का जोड़ा पहना था जिसमें वह किसी महारानी से कम नजर नहीं आ रहीं थीं।
शादी में नेहा कक्कड़ ने लाल रंगा का जोड़ा पहना था
3. लाल जोड़े के साथ ही नेहा ने लाल रंग का ही चूड़ा और बेहद खूबसूरत कलीरे पहनें।
नेहा ने लाल रंग का चूड़ा और कलीरे पहनें
4. नेहा ने लाल रंग का चूड़ा और कलीरे पहनें
शादी के बाद दोनों कई तस्वीरें शादी के बाद कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहो हैं।
5 . इस शादी का खास बनाने में दोनों नेहा और रोहनप्रीत ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह