हिंदू काॅलेज में एकता दिवस : प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा -युवा पीढ़ी को महान विरासत से प्रेरणा लेनी चाहिए

5

राष्ट्रीय एकता हमारा सबसे महान मूल्य है, जिसे हमने स्वाधीनता आंदोलन से अर्जित किया है. राष्ट्रीय एकता के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और नागरिकों ने महान बलिदान दिए हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस उस महान विरासत की पावन स्मृति है. उक्त बातें हिंदू काॅलेज में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कही. प्रो अंजू ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी महान विरासत से प्रेरणा लेनी चाहिए.

सरदार पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर हिंदू काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सांगानेरिया सभागार में आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई.

‘मेरी माटी मेरा देश समारोह’

समारोह के बाद प्रो अंजू श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के दल को कर्तव्य पथ पर हो रहे ‘मेरी माटी मेरा देश समारोह’ के लिए रवाना किया. यह जानकारी हिंदू काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के जिगीशा भार्गवी ने मीडिया को दी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.