New Parliament Building Controversy: राष्ट्रपति को ना बुलाना उनके पद का अपमान, बोले दिग्विजय सिंह
संसद हम सबकी है : कांग्रेस सांसद शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि संसद हम सबकी है. हमें संसद का शासन सत्ताधारी दल के हवाले क्यों करना चाहिए? संविधान में संसद का प्रावधान है, राष्ट्रपति संसद को शुरू करता है और संसद को भंग भी करता है. राष्ट्रपति द्वारा संसद भवन का उद्घाटन न करना पूरी तरह से नासमझी होगी.
राष्ट्रपति को ना बुलाना राष्ट्रपति के पद का अपमान
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो नया संसद भवन बना है उसमें राष्ट्रपति को ना बुलाना राष्ट्रपति के पद का अपमान है. यह मोदी जी की बहुत बड़ी भूल है. अभी भी समय है, तत्काल उसमें परिवर्तन करके 28 मई को उन्हीं के द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाना चाहिए.
जो नया संसद भवन बना है उसमें राष्ट्रपति को ना बुलाना राष्ट्रपति के पद का अपमान है। यह मोदी जी की बहुत बड़ी भूल है। अभी भी समय है, तत्काल उसमें परिवर्तन करके 28 मई को उन्हीं के द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाना चाहिए: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, इंदौर pic.twitter.com/4Vs6grVndq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023
नया संसद भवन देश की संपत्ति, उद्घाटन में शामिल होंगे: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा
जनता दल (सेक्यूलर) के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा है कि वह 28 मई को नई दिल्ली में नये संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह देश की संपत्ति है और करदाताओं के पैसे से बनाया गया है. जद (एस) के संरक्षक ने सवाल किया कि क्या यह भाजपा और आरएसएस का कार्यालय था जिसके उद्घाटन का बहिष्कार करना था? गौड़ा ने कहा कि मैं नये संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हो रहा हूं. यह देश की संपत्ति है. यह किसी का निजी मामला नहीं है.
“I will be attending the inauguration of the new building of Parliament House. That magnificent building was built with the tax money of the people of the country. It belongs to the country. It is not BJP or RSS office,” says HD Deve Gowda JD(S) supremo and former PM.
(file… pic.twitter.com/Bj1YkKJD9l
— ANI (@ANI) May 25, 2023
नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी 25 पार्टियां
सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार, 19 पार्टियों के बहिष्कार के बाद सरकार के फैसले के पक्ष में अब 25 पार्टियां हो गयी हैं, जो 28 मई को संसद भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी.
अमित शाह का कांग्रेस पर वार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में देश की संसद का नया भवन का 28 मई को लोकार्पण करने वाले हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी और उनके साथी राजनीति करके उसका बहिष्कार कर रहे हैं और बहाना बना रहे हैं कि राष्ट्रपति उसका उद्घाटन करें.
नये संसद भवन को लेकर कांग्रेस कर रही है राजनीति, बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नये संसद भवन को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है. इसमें उनका साथ कुछ पार्टियां भी दे रहीं हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah hits out at Congress and other opposition parties boycotting the inauguration of the new Parliament building pic.twitter.com/dPSnOAchwW
— ANI (@ANI) May 25, 2023
गोवा CM प्रमोद सावंत ने क्या कहा
गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है. विपक्षी दल इस कार्यक्रम का अनावश्यक विरोध कर रहे हैं, लोकशाही के इस मंदिर का सभी को समर्थन करना चाहिए. राजनीति न करते हुए हर पार्टी को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए. यही मेरा अनुरोध है.
नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है। विपक्षी दल इस कार्यक्रम का अनावश्यक विरोध कर रहे हैं, लोकशाही के इस मंदिर का सभी को समर्थन करना चाहिए। राजनीति न करते हुए हर पार्टी को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए। यही मेरा अनुरोध है: गोवा CM प्रमोद सावंत pic.twitter.com/Qg4ciATveN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023
मायावती ने किया ये ट्वीट
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बसपा 28 मई को New Parliament Billing के उद्घाटन का स्वागत करती है… राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भवन का उद्घाटन नहीं किये जाने पर समारोह का बहिष्कार अनुचित है. समारोह के निमंत्रण के लिए धन्यवाद…

Parliament Building Controversy live: तेदेपा नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने गुरुवार को कहा कि वह नयी दिल्ली में 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्यसभा सदस्य कनकमेदला रवींद्र कुमार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने को कहा है.
Parliament Building Controversy live: विपक्षी दल पर हरदीप सिंह पुरी ने बोला हमला
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नये संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा, ये हमें सलाह दे रहे. इंदिरा गांधी ने (संसद के उपभवन के उद्घाटन के दौरान) किया था. उस समय कोई हंगामा नहीं हुआ. आपके पास अपने लिए अलग मानक हैं और दूसरों के लिए अलग. यह देश और किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक बार आने वाला क्षण है. फ़ुटनोट में कहीं लिखा जाएगा कि इन लोगों ने संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था.
Parliament Building Controversy live: ओवैसी ने संसद भवन का उद्घाटन ओम बिड़ला से कराने की मांग की
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसद के नए भवन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी.
#WATCH | The #NewParliamentBuilding will be inaugurated on Sunday, 28th May. Visuals from outside the new building in Delhi. pic.twitter.com/UK6PQzrVZ2
— ANI (@ANI) May 25, 2023
Parliament Building Controversy live: निर्मला सीतारमण ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही पार्टियों को दी सलाह
विपक्षी दलों द्वारा नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह लोकतंत्र का मंदिर है, यहां तक कि प्रधानमंत्री भी इसके कदमों पर झुककर संसद में प्रवेश करते हैं. मैं विपक्ष से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि कृपया पुनर्विचार करें और समारोह में हिस्सा लें.
Parliament Building Controversy live: नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि New Parliament Billing का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए.
PIL filed in Supreme Court seeking a direction that the #NewParliamentBuilding should be inaugurated by the President of India. pic.twitter.com/IG8y4gQn4i
— ANI (@ANI) May 25, 2023
Parliament Building controversy live: इन पार्टियों ने नये संसद भवन के बहिष्कार का फैसला लिया
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी(आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने उद्घाटन समारोह का संयुक्त रूप से बहिष्कार करने की घोषणा की है. समारोह का संयुक्त रूप से बहिष्कार करने वाले दलों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कषगम (एमडीएमके) और राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हैं. इनके अलावा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होगी तेलुगु देसम पार्टी
चंद्रबाबू नायडू की अगुआई वाली तेलुगु देशम पार्टी ने कहा है कि वह 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होगी.
Parliament Building controversy live: सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है सेंगोल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, सेंगोल अंग्रेजों से भारत को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है, ठीक वैसे ही जैसे तमिलनाडु में चोल वंश के दौरान मूल रूप से इसका इस्तेमाल एक राजा से दूसरे राजा को सत्ता हस्तांतरण के लिए किया जाता था.
Parliament Building controversy live: सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा
चांदी से निर्मित और सोने की परत वाले राजदंड को 28 मई को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.
‘सेंगोल’ को इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू गैलरी से नये दिल्ली लाया गया
अगस्त 1947 में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया रस्मी राजदंड (सेंगोल) इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था और इसे संसद के नये भवन में स्थापित करने के लिए दिल्ली लाया गया है.
भारी सुरक्षा के बीच होगा नये संसद भवन का उद्घाटन, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग
नये संसद भवन का उद्घाटन भारी सुरक्षा के बीच 28 मई को पीएम मोदी करेंगे. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग हो रही है.
Parliament Building controversy live: जगन मोहन रेड्डी की पार्टी और बसपा ने भी उद्घाटन में शामिल होने का लिया फैसला
जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने भी नये संसद भवन के उद्घाटन में समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. इसके अलावा मायावती की पार्टी बीएसपी भी समारोह में शामिल होगी.
Parliament Building controversy live: नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया जाएगा
नए संसद भवन में सत्ता के प्रतीक के रूप में सौंपे गए राजदंड सेंगोल (राजदंड) को स्थापित किया जाएगा. अगस्त 1947 में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया रस्मी राजदंड (सेंगोल) इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था और इसे संसद के नये भवन में स्थापित करने के लिए दिल्ली लाया गया है.
#WATCH चेन्नई: नए संसद भवन में सत्ता के प्रतीक के रूप में सौंपे गए राजदंड सेंगोल (राजदंड) को स्थापित किया जाएगा। pic.twitter.com/EN9ktQOAW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
Parliament Building controversy live: बीजू जनता दल ने नये संसद भवन के उद्घाटन में हिस्सा लेने का फैसला किया
नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में हिस्सा लेने का फैसला लिया है.
Parliament Building controversy live: संसद का उद्घाटन तो राष्ट्रपति को ही करना चाहिए: राम गोपाल यादव
नए संसद के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, विपक्ष बिल्कुल सही कह रहा है क्योंकि संसद का अर्थ है राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा. विधानमंडल का प्रधान राष्ट्रपति होता है. जिसके बिना संसद की परिभाषा ही अधूरी है अगर उसके द्वारा उद्घाटन नहीं होगा या वो उद्घाटन में आमंत्रित भी नहीं होगा तो ये गलत है और ये गलत परंपरा की शुरुआत है. संसद का उद्घाटन तो राष्ट्रपति को ही करना चाहिए.
Parliament Building controversy live: फडणवीस ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- जब इंदिरा गांधी ने संसद उपभवन का उद्घाटन किया तब विरोध क्यों नहीं
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कांग्रेस और जो दल उनके साथ बहिष्कार कर रहे हैं उनका लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. यह सिर्फ संसद भवन नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों के आस्था का मंदिर और नए भारत की ताकत का प्रतीक है. यह कहते हैं कि राष्ट्रपति को उद्घाटन करना चाहिए तो जब इंदिरा गांधी जी ने संसद उपभवन का उद्घाटन किया तब यह बात क्यों नहीं आई?
Parliament Building controversy live: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किये जाने का बताया गर्व का क्षण
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेट ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद का उद्घाटन हमारे लिए गर्व का क्षण है और हम 19 विपक्षी दलों के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार के फैसले की घोर निंदा करते हैं. यह फैसला देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है.
Parliament Building controversy live: 28 मई को नये ससंद भवन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी थी.