दिल्ली के शाहदरा में पत्नी-बेटी और बेटे को चाकू से गोदकर मारा, खुद भी लगा ली फांसी
नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा थाने के ज्योति नगर इलाके के पास सुशील नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी अनुराधा, 6 साल की बेटी और 13 साल के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बेटे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मृतक सुशील की हत्या है. आगे की जांच जारी है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर ‘हाउ टू टाइ टाइन’ सर्च किया था. घटना स्थल पर 3 शव मिले हैं. एफएसएल की टीमें घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं.
Delhi | A man named Sushil allegedly killed his wife named Anuradha, 6-year-old daughter & 13-year-old son with a knife near the Jyoti Nagar area of PS Shahdara today. The son has been admitted to GTB hospital while the husband hanged himself & committed suicide. Prima facie it…
— ANI (@ANI) May 16, 2023