Karnataka Live: दिल्ली रवाना होने से पहले बोले शिवकुमार, हमें जो चाहिए वो मां देती है
विधायक दल का नेता चुनने के लिए खरगे ने की पर्यवेक्षकों के साथ मंत्रणा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने को लेकर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ गहन मंत्रणा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी.