Breaking News Live: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने #IBSAWorldGames में स्वर्ण पदक जीता. भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया.
हरियाणा के सीएम ने पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बातचीत की
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बातचीत की.
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Manohar Lal Khattar interacts with the beneficiaries of the PM Svamitva Scheme via video conferencing. pic.twitter.com/NGenUAihPy
— ANI (@ANI) August 26, 2023
राजस्थान जल परियोजनाओं से जुड़े कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये मंजूर
राजस्थान सरकार ने जल परियोजनाओं से जुड़े 15 कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार सिंचाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार जल परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण कर रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में 15 कार्यों के लिए 265.64 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के समापन के बाद सीधे बेंगलुरु पहुंचे. वहां इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद दिल्ली पहुंचे. पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम के स्वागत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता पालम हवाई अड्डे पहुंचे.
पीएम मोदी ने वाराणसी को आध्यात्मिकता, ज्ञान और सत्य का खजाना बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में वीडियो संदेश के जरिये कहा, वाराणसी आध्यात्मिकता, ज्ञान और सत्य का खजाना है. उन्होंने आगे कहा, संस्कृति में एकजुट करने की अंतर्निहित क्षमता होती है, आपका काम पूरी मानवता के लिए बहुत महत्व रखता है. दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाता है. विरासत आर्थिक विकास, विविधता के लिए महत्वपूर्ण पूंजी है.
कॉफी बनाने के दौरान ट्रेन के कोच में लगी आग, 9 शव निकाले गये
तमिलनाडु मदुरै की जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने ट्रेन हादसे पर बताया, आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई. कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया. 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 9 शव निकाले गए हैं. बचाव अभियान जारी है.
मेडागास्कर में हिंद महासागर द्वीप खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत
मेडागास्कर के स्टेडियम में शुक्रवार को हिंद महासागर द्वीप खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई.
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तान, तीन नये मंत्रियों की इंट्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के तीन विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.
#WATCH भोपाल: बालाघाट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने राजभवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/TJQD5r5KjT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
तमिलनाडु के मदुरै में भीषण हादसा, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, 8 की मौत
तमिलनाडु के मदुरै में भीषण ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लग गयी. जिससे 8 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन सेवाओं ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. दक्षिणी रेलवे अधिकारी ने बताया, अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH | Tamil Nadu: Fire reported in private/individual coach at Madurai yard at 5:15 am today in Punalur-Madurai Express. Fire services have arrived and put off the fire and no damage has caused to another coaches. The passengers have allegedly smuggled gas cylinder that caused… pic.twitter.com/5H7wQeGu93
— ANI (@ANI) August 26, 2023
ग्रीस यात्रा से बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, इसरो की टीम से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन और ग्रीस यात्रा समाप्त करने के बाद भारत लौट आये हैं. भारत वापसी में पीएम मोदी का बेंगलुरु एचएएल हवाईअड्डे के बाहर लोगों ने उनका अभिनंदन किया. पीएम मोदी इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Karnataka | PM Narendra Modi greets people gathered outside HAL airport in Bengaluru.
PM Modi will meet scientists of the ISRO team involved in Chandrayaan-3 Mission at ISRO Telemetry Tracking & Command Network Mission Control Complex. pic.twitter.com/70owpeWwlF
— ANI (@ANI) August 26, 2023