Breaking News: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी आज राजस्थान और एमपी का दौरा करेंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान, वह दोनों राज्यों में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी राजस्थान में लगभग 7,000 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश में लगभग 19,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में ‘भरोसा यात्रा’ निकालेगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दो अक्टूबर को ‘भरोसा यात्राएं’ निकालेगी. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में बताया कि महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले इस मार्च के दौरान उनकी पार्टी लोगों के बीच पहुंचेगी और बीजेपी को ‘‘बेनकाब’’ करेगी.