Breaking News Live: ठाणे में बड़ा हादसा, पुल निर्माण के वक्त गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 की मौत

12

घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर बढ़ा

केंद्र सरकार ने आज से घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर बढ़ा दिया है. कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) 1600 रुपए प्रति टन से बढ़कर 4,250 रुपए प्रति टन हो गया. डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) शून्य/लीटर से बढ़कर 1 रुपए/लीटर हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर जाएंगे. पीएम को आज लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वह मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

पुल निर्माण के वक्त गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 की मौत हो गयी है. हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण चल रहा है. पुल तैयार करने में मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई से गर्डर मशीन गिरी और हादसा हो गया.

दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 आज लोकसभा में किया जाएगा पेश

दिल्ली सेवा विधेयक मंगलवार को यानी आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह इस विधेयक को लोकसभा में पेश करेंगे. इसको लेकर इसे सूचीबद्ध कर लिया गया है. इधर विधेयक पर संसद में सरकार को कड़ी चुनौती देने के लिए विपक्ष ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.