Breaking News: छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
AAP has released the first list of 10 candidates for the upcoming Chhattisgarh Assembly elections pic.twitter.com/6zLOhZdxsY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 8, 2023
केंद्र पर बरसे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जब संगठन का नाम I-N-D-I-A हुआ तो वे बोल रहे है देश का नाम भारत रख देंगे. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, अब आप क्या करेंगे. देश के सारे नोटों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है. IPL, IPS, IAS सभी में इंडिया आता है आप कितनों को बदलेंगे? इन्होंने जितनी योजनाएं निकाली हैं, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, खेलो इंडिया, आप इन योजनाओं का क्या करेंगे. भाजपा के लोग कितने संकुचित मानसिकता के हैं कि I-N-D-I-A नाम रख लिया तो सब बदल डालो.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, “जब संगठन का नाम INDIA हुआ, तो वे बोल रहे है भारत रख देंगे। राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, अब आप क्या करेंगे। देश के सारे नोटों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है। IPL, IPS, IAS सभी में इंडिया आता है आप कितनों को… pic.twitter.com/e8EWFMeQf9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
सीएम एकनाथ शिंदे ने एसटी कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जनसंपर्क सेल ने बताया कि इससे राज्य सरकार पर कुल 9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde today approved an increase in the dearness allowance of ST employees from 34 to 38 percent. This will put a total additional burden of Rs 9 crore on the state government: Maharashtra Chief Minister’s Public Relation cell
— ANI (@ANI) September 8, 2023
दुबई से गुआंगझू जाने वाले विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
दुबई से गुआंगझू जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. न्यूज चैनल आजतक के हवाले से खबर है कि विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.
यूक्रेन पर रूस का मिसाइल हमला
मध्य यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में शुक्रवार को एक रूसी मिसाइल हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि कम से कम 44 अन्य घायल हो गये.यूक्रेन पर रूस ने रातभर हमला किया और यह उन्हीं हमलों में से एक था. यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लीमेंखो ने बताया कि क्रीव्यी रिह में हमले में दस भवन क्षतिग्रस्त हो गये और मलबे से निकाले गये तीन लोगों की हालत गंभीर है. क्लीमेंखो द्वारा टेलीग्राम पर सार्वजनिक की गयी तस्वीरों में एक भवन से आग की लपटें उठती हुईं तथा आपात सेवाओं द्वारा घायलों को बचाते हुए देखा गया.
‘भाजपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा है कि भाजपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा.
फ्लाइट अटेंडेंट की हत्या का आरोपी मुंबई में पुलिस हवालात में फंदे पर लटका मिला
फ्लाइट अटेंडेंट रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति मुंबई में पुलिस हवालात में फंदे पर लटका हुआ मिला. स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मणिपुर में सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी
मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है. अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी सुबह छह बजे शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बिष्णुपुर जिले के फौगाक्चाओ इखाई इलाके में बुधवार को हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे और तोरबुंग में अपने वीरान पड़े घरों तक पहुंचने के लिए सेना की नाकेबंदी को तोड़ने का प्रयास किया था, जिसके दो दिन गोलीबारी की यह घटना सामने आई है.
मुंबई के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
मुंबई के कुर्ला पूर्व के कुरेशी नगर में शुक्रवार अहले सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुरेशी नगर में एक झुग्गी बस्ती में यह आग लगी. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके के स्थानीय लोगों ने आग देखी और शोर मचाया जिसके बाद वहां दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Maharashtra: A fire broke out at a slum in Kurla East of Qureshi Nagar in Mumbai, today. Fire tender present at the spot. pic.twitter.com/hDwfkri8iY
— ANI (@ANI) September 8, 2023