Breaking News Live: पीएम मोदी आज जाएंगे इंडोनेशिया, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
पीएम मोदी आज जाएंगे इंडोनेशिया, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 20वें ASEAN-India Summit और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे. पीएम मोदी बुधवार शाम को इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे और अगले दिन देर शाम नई दिल्ली लौटेंगे. प्रधानमंत्री इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता में होंगे. आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) दोनों 7 सितंबर (गुरुवार) को होंगे. आसियान के वर्तमान अध्यक्ष इंडोनेशिया ने मोदी की शीघ्र वापसी की सुविधा के लिए दोनों शिखर सम्मेलनों के कार्यक्रम में समायोजन किया.
यूरोप यात्रा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, प्रवासी भारतीयों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप यात्रा के लिए रवाना हो गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी वहां वकील, छात्रों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे.