Breaking News Live: वी एल कांता राव ने खान मंत्रालय के सचिव का पद ग्रहण किया

6

वी एल कांता राव ने खान मंत्रालय के सचिव का पद ग्रहण किया

वी एल कांता राव ने खान मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है. खान मंत्रालय ने कहा कि राव ऐसे महत्वपूर्ण समय में पदभार ग्रहण कर रहे हैं, जब मंत्रालय की महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी करने की बड़ी योजनाएं हैं. ये देश की ऊर्जा सुरक्षा के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने विवेक भारद्वाज का स्थान लिया है, जो पंचायती राज मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के तौर पर नियुक्त किए गए हैं. खान मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राव इससे पहले दूरसंचार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. कांता राव 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया.

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे. व्हाइट हाउस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को नयी दिल्ली की यात्रा करेंगे.

छत्तीसगढ़ में अमित शाह और राहुल गांधी की शनिवार को सभा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह पहली बार है जब विरोधी दल के दो वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम एक ही दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर और महासमुंद जिले के सरायपाली में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी नवा रायपुर में राजीव युवा मितान क्लब के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.