बिहार: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त के लिए राशि जारी, उद्योग के लिए मिलेंगे लाखों रूपए, जानिए स्कीम
वहीं, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को सीएम ने पहली किस्त दिया है. 2023- 24 के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को पहली किस्त जारी किया गया है. उद्योग के लिए लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी. नए उद्योग के लिए सरकार सहयोग करती है और सात साल में ऋण को चुकाना होता है. इसके 10 लाख तक की सहायता राशि देने का प्रावधान है. इस 10 लाख में से पचास प्रतिशत अनुदान और पचास प्रतिशत सरकार ऋण के तौर पर देती है. ट्रेनिंग के लिए 25 हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है. वहीं, जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी जाएगी. इनका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. इसके लिए सभी वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. सरकार नए उद्योग की स्थापना के लिए जोर दे रही है. उद्योग विभाग के अधिकारियों ने जानकारी साझा की है. उनके अनुसार दूसरे किस्त के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर की है. सरकार की ओर से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है. इसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.