मुकेश अंबानी को धमकी भरा तीसरा ईमेल मिला, इस बार मांगे 400 करोड़ रुपये
ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने रकम दोगुनी कर दी
धमकी को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया. इस ईमेल को भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी. मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल जांच में लगे हुए हैं. ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने का काम जारी है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को दबोचा था. आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.