मप्र चुनाव : बैहर में सबसे अधिक 80.38 फीसदी मतदान, 2,533 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद

4

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाला मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया. चुनाव अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक सूबे के 230 विधानसभा सीटों पर करीब 71.16 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे अधिक नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा सीट पर करीब 8038 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले करीब 2,533 उम्मीदवारों का भविष्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया. अब मतों कि गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी.

नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान 3 बजे समाप्त

इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई दिग्गज नेताओं समेत करीब 2,533 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोके हुए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में मतदान दोपहर बाद करीब तीन बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी सीटों पर मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ. मध्य प्रदेश के करीब 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मतदान शुरू किया गया.

मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ से अधिक मतदाता

उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर सबसे अधिक 80.38 फीसदी मतदान हुआ, जबकि लांजी में 75.07 फीसदी और परसवाड़ा में 81.56 फीसदी मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया गया, जबकि परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ से अधिक मतदाता हैं.

मतदान के दौरान राजनीतिक विवाद

हालांकि, मतदान के दौरान शुक्रवार को राजनीतिक विवाद उस समय पैदा हो गया, जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक विवादित टिप्पणी कर दी. उनकी इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गई. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने तो चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर डाली. वहीं, पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी जीतू पटवारी ने सीधे-सीधे भाजपा पर ही निशाना साधा. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने सूबे के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते समय अपने बयान में कह दिया था कि भाजपा के अलावा कोई दल चुनाव जीतेगा, तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी. इसके बाद, कांग्रेस भड़क गई.

मतदान केंद्रों पर छिटपुट झड़प

मतदान के दौरान छिटपुट झड़प की भी खबर है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान झड़प हो गई, जिसमें करीब दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद स्थिति को संभाल लिया गया. मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी.

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.