MP Election 2023: सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- पूर्वजों का अपमान करना बीजेपी की संस्कृति
जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है
सुरजेवाला ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा बिखर रही है, टूट रही है. शिवराज सिंह चौहान (घबराहट) में हैं. शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा किए जा रही है. उन्होंने चौहान पर निशाना साधते हुए आगे कहा, जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है. शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है. उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकाल रूपी मध्य प्रदेश की जनता देगी.