कैलाश विजयवर्गीय के नामांकन पर बवाल, कांग्रेस ने चुनावी शपथ पत्र पर उठाया सवाल, कहा- कोर्ट में देंगे चुनौती
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है इसलिए वो बीजेपी उम्मीदवारों पर ऐसा ओछा आरोप लगा रही है. बीजेपी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में अपनी घोर पराजय का पहले से ही आभास हो गया है, इसलिए वो बीजेपी उम्मीदवारों पर घटिया आरोप लगाने पर उतर आई है.
भाषा इनपुट से साभार